मदद की दरकार : लोग जुटा रहे मदद

चमोली : नीति घाटी के कोषा गांव निवासी अंकित को आपकी मदद की जरूरत है। अंकित की दोनों किडनी फेल हो चुकी है और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक मदद की आवश्यकता है। अंकित का इलाज देहरादून जौलीग्रांट अस्पताल से चल रहा है अंकित के परिवार के लोग काफी गरीब हैं। उनके गांव के साथी, भाई-बहन लोगों से मदद की आस लगाए आर्थिक सहायता के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जिसमें जोशीमठ व्यापारियों ने भी अंकित के परिवार के लोगों की कुछ मदद की है।