पीपीआईडी 70 सीटों पर लड़ेगी राज्य में चुनाव : बीडी बोरकर

चमोली : चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के अंबेडकर भवन में शुक्रवार को पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी बोरकर ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड के आगामी विधान सभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अधिकांश सीटों पर विजय भी हासिल करेगी।
गोपेश्वर में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा संविधान देश के सभी नागरिकों को राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक न्याय देने का आश्वासन देता है लेकिन वर्तमान समय में सरकारें इसे पूरा नहीं कर रही है। जिससे सभी लोग समान रूप से अपना विकास नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उत्तराखंड के सभी विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ कर जीत हासिल करेगी ओर प्रदेश में समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का शासन कायम करेगी। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि अभी से अपने-अपने जिलों के सभी गांवों में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़े और पार्टी के उद्देश्यों के बारें में जानकारी दे ताकि अधिक से अधिक लोग हमसे जुड़ कर संविधान को बचाने की मुहिम के साथ-साथ देश के विकास में भी अपनी भूमिका निभा सकें। इस मौके पर एडवोकेट प्रमोद कुमार, अब्दूल खालिद, धीरेंद्र गरोडिया, जगत लाल, नरेंद्र लाल, जिलाध्यक्ष पुष्कर बैछवाल, महामंत्री महिपाल स्नेही, विनोद पाल, मनीष कपरवाल, रजनी टम्टा, देवेंद्र कुमार आदि ने अपने विचार रखे।