दहशत: लासी गांव में भालू मवेशियों का बना रहा निवाला

यूं गौशाला की छत तोड़ कर मवेशियों का निवाला बना रहा भालू।
चमोली: लासी गांव में भालू इन दिनों गौशाला की छत तोड़कर मवेशियों को निवाला बना रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को आबादी क्षेत्र से खदेड़ने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान लासी नयन सिंह कुंवर ने बताया की बीती 22 अक्तूबर से लगातार गांव में भालू गौशालाओं में घुसकर मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। उन्होंने बताया कि 22 अक्तूबर को भालू ने देव चंद्र पुत्र शिवराज सिंह और 28 अक्तूबर को मनवर सिंह के बैल को मार दिया। जबकि शनिवार की रात्रि को गैणा सिंह की गौशाला की छत तोड़कर मवेशियों को घायल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वन विभाग की ओर से गांव में रात्रि गश्त के लिये टीम तैनात की है। लेकिन भालू की दहशत के चलते ग्रामीण अब झुंड बनाकर आवाजाही कर रहे हैं।