दहशत: दिन के उजाले में जोशीमठ के आबादी क्षेत्र में घूम रहे भालू

 दहशत: दिन के उजाले में जोशीमठ के आबादी क्षेत्र में घूम रहे भालू

Big brown bear, ursus arctos, adult male approaching in summer forest from front view. Large mammal with long fur standing in woodland in seasonal green nature.

bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

जोशीमठ: नगर में दिन के उजाले में इन दिनों जोशीमठ के आबादी क्षेत्र में भालू घूम रहे है। जिससे नगर क्षेत्र में इन दिनों लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। नगरवासियों ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन से भालूओं से सुरक्षा की मांग उठाई है।
बता दे इन दिनों जोशीमठ नगर के सिंहधार, पैट्रोल पम्प, जीरो बैंड, सेमा गांव व कमद के आबादी क्षेत्र में दिन के उजाले में भालू चहल कदमी करते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते यहां स्थानीय लोग झुंड बनाकर आवाजाही कर रहे हैं। इधर, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कंडवाल ने बताया कि भालूओं के आबादी क्षेत्र में होने की सूचना के बाद नगर में गश्त बढा दी गई है। बच्चों के विद्यालयों के लिये आवाजाही के दौरान मुश्तैदी से गश्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!