उच्च न्यायालय को हल्द्वानी शिफ्ट करने का विरोध शुरु

थराली : नैनीताल उच्च न्यायालय को हल्द्वानी शिफ्ट करने निर्णय का चमोली जिले में विरोध शुरु हो गया है। मामले में चिंहित आंदोलनकारियों व अधिवक्ताओं ने थराली में एसडीएम रविंद्र जुवांठा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उच्च न्यायालय को यथावत रखने की मांग की है।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों व अधिवक्ताओं ने सरकार पर पहाड़ विरोधी होने का आरोप लगाया है। कहा कि जहां राज्य निर्माण के दशकों बाद भी जहां अस्थाई राजधानी के नाम पर सरकारें मैदान से राजधानी को पहाड़ नहीं ला पा रही हैं। वहीं अब कई किस्म के बहाने बनाकर उच्च न्यायालय को मैदान में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका आम लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया गया है। ज्ञापन में जहां चिंन्हित राज्य आंदोलनकारियों व अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय को यथावत रखने की मांग की है। वहीं उन्होंने गैरसैंण में स्थाई राजधानी स्थापित करने की भी मांग की है। उन्होंने मांगों पर सकारात्मक निर्णय न लिये जाने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर बार एसोसिएशन थराली के सचिव जय सिंह बिष्ट, भू पाल सिंह गुसाईं, हरीश पंत, मोहन बहुगुणा, भुवन हटवाल, देवेंद्र रावत, विक्रम रावत, महिपाल नेगी, महिपाल लाल, उमेश पुरोहित और लखन रावत आदि मौजूद थे।