बद्रीनाथ हाईवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

- बद्रीनाथ हाईवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत
नई टिहरी : बदरीनाथ हाइवे पर कौडियाला के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटनास्थल से एक शव बरामद किया है। जबकि वाहन के नदी में डूबने के चलते वाहन में अन्य कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। जिस पर पुलिस चौकी व्यासी से मिली सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जंहा सर्चिंग के दौरान टीम ने एक शव बरामद कर पुलिस को सौंपा। जबकि वाहन के नदी में डूबने के चलते अन्य कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में अब एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम की ओर से शुक्रवार को नदी में वाहन की खोजबीन की जाएगी। रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार,
मुख्य आरक्षी संतोष रावत, जीतेन्द्र नेगी, शिव शंकर, विनोद गैरोला और राहुल शामिल थे।