झील में डूबकर एक व्यक्ति की मौत

- एसडीआरएफ ने डीप डाइविंग की मदद से शव किया बरामद।
टिहरी : जिले के कंडीसौड़ के विडकोट गांव में एक व्यक्ति की झील में डूबने से मौत हो गयी है। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर डीप डाइविंग की मदद से शव बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से 23 अक्टूबर को विडकोट गांव में उत्तरकाशी, जणका गांव निवासी त्रेपन सिंह (33) पुत्र शूरवीर सिंह के झील में डूबकर लापता होने की सूचना एसडीआरएफ को दी। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। लेकिन 23 अक्टूबर को अंधेरा होने के चलते उक्त व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका। जिसके बाद 24 अक्टूबर को चलाये गए अभियान के दौरान डीप डाइविंग करते हुए डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद कर झील से बाहर निकाला व राजस्व पुलिस को सौंपा।