वाहन दुर्घटना में एक नाबालिग और वयस्क की मौत, दो नाबालिग घायल

- बाजार से घर जाते हुए हुई दुर्घटना, नाबालिक और वयस्क एक ही परिवार के सदस्य।
देहरादून : जिले के त्यूणी रायगी में वाहन दुर्घटना में एक वयस्क और एक नाबालिग की मौत हो गई है। जबकि वाहन में सवार 2 नाबालिग घायल हो गए हैं। वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्कयू कर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। वंही मृतकों के शवों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार चन्दन (30) पुत्र पदम सिंह परिवार के बंटी (14) पुत्र दीवान सिंह, ऋतिक चौहान (16) पुत्र दीवान सिंह व नक्श (6) पुत्र चन्दन सिंह के साथ वाहन से घर की ओर जा रहा था। इस दौरान रायगी में वाहन अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार चंदन और बंटी की मौत हो गयी। जबकि ऋतिक व नक्स घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर अपर उपनिरीक्षक दीपक टीम केे साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जंहा टीम ने रेस्कयू कर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। वंही मृतकों के शवों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।