ट्रक और बाइक की टक्कर में, एक की मौत एक घायल

जोशीमठ : ब्लाॅक के तपोवन में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। सीएचसी जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह सुबह तपोवन बाजार से आगे जंगलात बैरियर के समीप तपोवान से रैणी की तरफ जा रहे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिससे बाइक चालक कुंवर सिंह राणा (36) पुत्र बख्तावार सिंह राणा निवासी रैणी और वीरेंद्र सिंह (44) पुत्र स्व नारायण सिंह निवासी ग्राम जखमाला, पोखरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस पर स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को 108 व 112 वाहनांे से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करया। जहां चिकित्सकों ने कुंवर सिंह राणा को मृत घोषित किया। जबकि वीरेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। पुलिस की ओर ट्रक चलाक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।