निर्माणाधीन सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक कि मौत एक घायल

- एसडीआरएफ ने चलाया रेस्कयू अभियान, मृतक के शव को किया रेस्कयू
देहरादून : टिहरी जिले के तसमन गांव में निर्माणाधीन सड़क पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति की जंहा मौत हो गयी है। वंही एक व्यक्ति घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को रेस्कयू कर पुलिस को सौंपा। जबकि घायल को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार कौडियाला से आगे तसमन गांव की ओर मार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है। उक्त मार्ग में पत्थर ले जाते समय कौडियाला से लगभग 12 किमी आगे एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना में जंहा वाहन से छिटकने के चलते चालक अमन, निवासी पुरुवाला, टिहरी घायल हो गया। वंही विजय ठाकुर, निवासी वेस्ट बंगाल के खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की व्यासी पोस्ट से हेडकांस्टेबल सुरेश प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जंहा जवानों ने घाटी में उतरकर मृतक के शव को रेस्कयू कर पुलिस को सौंपा। जबकि चालक को उपचार के लिये चिकित्सालय भेजा गया।