बदरीनाथ हाइवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

देवप्रयाग : बदरीनाथ हााईवे पर कौडियाला के पास एक कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। डीडीएमओ बृजेश भट्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर एक कार तोता घाटी में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर थाना देवप्रयाग पुलिस आपदा उपकरणों के मौके पर रवाना हुई साथ ही एसडीआरएफ व्यासी को सूचित किया गया । मौके पर एक स्विफ्ट वाहन सड़क से नीचे अटका हुआ था और एक आदमी सड़क से 300 से 400 फुट नीचे गिरा हुआ दिखा। रेस्क्यू अभियान चलाकर शरद कांत शर्मा पुत्र शिव चरण शर्मा निवासी 45 गांधी रोड द्रोण काम्प्लेक्स कंपलेक्स देहरादून का शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।