कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर कार दुर्घटना में एक की मौत

चमोली : कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर आदिबद्री के समीप सिरोली में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को रेस्क्यू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग ब्लाक के सिरी गांव निवासी 40 वर्षीय संजय रावत पुत्र दीपक सिंह रावत गैरसैंण से सोमवार रात्रि सिमली लौट रहा था। इस दौरान सड़क पर गैरसैंण के समीप ही कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे वाहन में सवार संजय रावत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्कयू कर पुलिस को सौंप दिया है।