हादसा : वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक कि मौत

- दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर।
टिहरी : जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गूलर के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पावकी देवी की ओर जा रहा वाहन गूलर में अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे दुर्घटना में गूलर पट्टी दोगी नरेंद्रनगर विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह की मौत हो गई है। वंही निवासी सभी निवासी गूलर पट्टी दोगी नरेंद्रनगर निवासी अमित चौहान पुत्र सूरत निवासी गंभीर घायल हो गए। जबकि मीनाक्षी पुत्री धनवीर व गिरधारी सिंह पुत्र नानक भी घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम की ओर से घायलों को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है।