हादसा : हेलीकाप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक कि मौत

केदारनाथ : धाम स्थित हैलीपेड पर रविवार को एक व्यक्ति की पंखे की चपेट में आने से मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक यूकाडा में महाप्रबंधक वित्त के पद पर कार्यरत था। आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह राजवर ने बताया यूकाडा की टीम रविवार को केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने धाम पहुंची थी। इस दौरान दोपहर में करीब सवा दो बजे जीएमवीएन हेलीपैड केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखों से टे रोटर से अमित सैनी महाप्रबंधक वित (यूकाडा) का सिर कटने से मौत हो गई है।