नाबालिग को भगाने के मामले में एक गिरफ्तार

चमोली : जिले के नन्दप्रयाग क्षेत्र से नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को बरेली कैंट से गिरफ्तार कर लिया है। वंही नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता की मामी की ओर से अप्रैल माह में अपनी नाबालिग भांजी के बिना बताए लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने मुकदमा दर्ज कर बालिका की खोजबीन के लिये टीम गठित की। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक जगमोहन पडियार के सुपुर्द की। जिस पर गठित टीम द्वारा प्रकाश में आए अभियुक्त शिवकुमार के संबंध में कई बार उसके घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जो कि लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था, और अज्ञात स्थान पर अपनी मौजूदगी छुपाए बैठा था। अभियुक्त की धरपकड़ हेतु सर्विलांस की सहायता व मुखबिर की सूचना पर कोतवाली चमोली पुलिस ने सादे वर्दी में अलग-अलग टीमें गठित कर अभियुक्त शिवकुमार को बरेली कैंट उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। जंहा से अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पूनम खत्री, कांस्टेबल महेश त्यागी और संजय शामिल थे।