बदरीनाथ पुनर्निर्माण कार्यों के लिए अधिकारी हुए सम्मानित

चमोली : बदरीनाथ धाम में किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन पर जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी तथा ईओ नगर पंचायत बद्रीनाथ सुनील पुरोहित को मुख्य सचिव उत्तराखंड से प्रशस्ति मिला है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने संबधित अधिकारियों को शासन से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।