प्रदीप बने राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

कर्णप्रयाग : राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन कर्णप्रयाग में आयोजित किया गया। इस दौरान एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा व नई कार्यकारणी का गठन किया गया।
अधिवेश का आयोजन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चैहान व प्रदेश महामंत्री मनोज अवस्थी की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस दौरान हुए चुनाव में प्रदीप पुरोहित को जिलाध्यक्ष, रविंद्र राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश भट्ट जिला मंत्री, भूपेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, रमेश भट्ट संयुक्त मंत्री, जगदीश चमोली आय-व्यय निरीक्षक तथा अलका, कविता व सरस्वती को निर्विरोध संगठन मंत्री चुना गया। नव गठित कार्यकारणी के पदाधिकारी ने एसोसिएशन की समस्याओं के समाधान के लिये हर संभव प्रयास करने की बात कही।