अधिकारी समन्वय स्थापित कर पात्रों तक पहुंचाए योजनाओं का लाभ : डॉ कल्पना

चमोली : उत्तराखंड अन्य पिछडा जाति वर्ग आयोग की अध्यक्षा डा. कल्पना सैनी ने बुधवार को विकास भवन सभागार में चमोली के जिला स्तरी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आपसी समंवय से सरकार की योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
अध्यक्षा ने कहा कि संविधान में समाज के पिछडे वर्गो के लिए विशेष सुविधाएं एवं आरक्षण प्रदान किए गए हैं, ताकि पिछडे वर्गो का बहुमुखी विकास व जीवन स्तर अन्य वर्गो के समान हो सके। कहा कि आयोग का प्रयास है कि ओबीसी समाज को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिले। उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय बनाकर इस दिशा में ठोस कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि भूमिहीन लोगो को पीएम आवास दिलाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। अटल आयुष्मान, पीएम सुरक्षा व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में सभी लोगों का पंजीकरण किया जाए। बीपीएल के छूट पात्र लोगों को बीपीएल कार्ड निर्गत करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजें। इस दौरान उन्होंने पिछड़ा वर्ग उत्पीड़न से संबधित समस्त शिकायती प्रकरण, अन्य पिछडे वर्ग के जाति प्रमाण पत्र, विभागवार बैकलॉग के पदों, छात्रवृति वितरण तथा सभी विभागों में अन्य पिछडा वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक के बाद मा. अध्यक्ष ने जन संवाद कर अन्य पिछाडा वर्ग के व्यक्तियों की समस्याएं भी सुनी। कहा कि आयोग के संज्ञान में जो भी समस्याएं लाई गई है उनका प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने संचालित योजनाओं की प्रगति से मा. अध्यक्षा को अवगत कराया। जनपद चमोली में अन्य पिछडा वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर मा. अध्यक्षा ने विभागीय कार्यो की सराहना भी की।
बैठक में आयोग के मा. उपाध्यक्ष संजय नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, पीडी प्रकाश रावत आदि मौजूद थे।