लापता किशोर का नहीं मिला सुराग, लोगों में नाराजगी

चमोली : गोपेश्वर नगर क्षेत्र से लापता चल रहे किशोर का चार दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिस पर स्थानीय लोगो ने नाराजगी जताई है।
बता दें बीती रविवार को नगर के सरस्वती बिहार में निवास करने वाला 15 वर्षीय ऋृतिक पुत्र कुंवर सिंह परिजनों के डांटने पर बिना बताए घर से कहीं चला गया। जिसकी खोजबीन करने पर उसका जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने ऋतिक की गुमशुदगी रिपोर्ट थाना गोपेश्वर में लिखवाई। लेकिन वर्तमान तक भी किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिससे लोगोें में नाराजगी बनी हुई है। महिलाओं ने मामले में जल्द कार्रवाई कर किशोर को बरामद करने की पुलिस से मांग उठाई है। इधर, थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि गोपेश्वर थाने में किशोर की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर थाना चैकियों सहित सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। साथ ही सभी थाना चौकियों को युवक की फोटो व जानकारी भेज दी गई है।
इस मौके पर नगर पालिका सभासद ऊषा फरस्वाण, सुशीला सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट, ऊषा रावत, अंजू राणा, मनोरमा तिवाडी, लक्ष्मी देवी, दुर्गा देवी आदि मौजूद थे।