चमोली के नौ बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में करेंगे प्रतिभाग

चमोली : भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्यौगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड के तहत गौचर में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता नौ बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हो गया है।
जीजीआइसी गौचर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के 93 बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान व प्रौद्यौगिकी की नवाचारी वैज्ञानिक विचारों को दैनिक जीवन में व्यावहारिक उपयोग में लाने के लिये माॅडल, पोस्टर और बैनर के माध्यम से जानकारी दी।
प्रतियोगिता के जिला समन्वयक गंभीर असवाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 93 बाल वैज्ञानिकों में से गौरव नेगी जीआइसी गौचर, प्रियांशु हाईस्कूल गोगना, प्रवीन कुमार हाईस्कूल सुनाऊं, निशा जीआइसी रोहिड़ा, वरुण कुमार जीआइसी नैनीसेंण, कुलदीप नवोदय विद्यालय गैरसेंण, करन कुमार जीआइसी हरमनी, रुचि जीआइसी कांसुवा और अभिषेक हाईस्कूल बिरसण के माॅडल को चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है। बताया कि इंसपायर अवार्ड के तहत आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के प्रत्येक छात्र को नये वैज्ञानिक विचार पर आधारित विज्ञान माडल व प्रोजेक्ट बनानें के लिये दस हजार रुपये की धनराशि दी जाती है।
इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य, बीईओ कैना चैहान, प्राचार्य डायट एलएस बत्र्वाल, प्रधानाचार्य डा सुमन ध्यानी शर्मा, प्रदीप भंडारी, बीरेंद्र सिंह नेगी और भगत कंडवाल आदि मौजूद थे।