एनएचएम कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम घोषणा की प्रतियां फूंकी

चमोली : सीएम घोषणा के एक वर्ष बाद भी कोरोना वारियर प्रोत्साहन राशि का भुगतान न किये जाने पर आक्रोश जताया। कार्मिकों ने गोपेश्वर में सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
एनएचएम संगठन के जिलाध्यक्ष राहुल बिष्ट ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर आउटसोर्स के माध्मय से कार्मिकों की तैनाती की गई है। ऐेसे में एनएचएम कार्मिकों ने कोरोना काल में टीकाकरण सहित अन्य कार्यों में अपनी और अपने परिवार की फिक्र किये बिना योगदान दिया। जिस पर सीएम ने वर्ष 2021 में राज्य स्थापना दिवस पर एनएचएम कोरोना वारियर्स को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। लेकिन वर्तमान तक एनएचएम कर्मियों को घोषणा के अनुरुप धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर गोपेश्वर सहित जिले के सभी ब्लाॅकों में घोषणा की प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया है।
इस मौके पर नरेन्द्र सिंह, हीरा सिंह मेहरा, अजय पुंडीर, ललित किमोठी, राजवीर कुंवर, प्रवीन बिष्ट, विपिन मालगुड़ी, देवेन्द्र रावत, आशीष सती, अर्जुन नेगी, संदीप कंडारी, अनूप थपलियाल, अजय कुंवर, चन्द्रकला मंमगाई, हेमलता भट्ट, लक्ष्मी बोरा, रेखा नेगी, आस्था तिवाड़ी, सोनम और मनोरमा आदि मौजूद थे।