नव नियुक्त प्रधानाध्यापक का बमोथ मेंं हुआ भव्य स्वागत

 नव नियुक्त प्रधानाध्यापक का बमोथ मेंं हुआ भव्य स्वागत
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

 

गौचर ( प्रदीप लखेड़ा ) : सहायक अध्यापक एल.टी.राजकीय इंटर कॉलेज चौंरीखाल, पौडी़ गढ़वाल का चयन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ चमोली में प्रधानाध्यापक के पद पर होने के फलस्वरूप शनिवार को विधालय में भव्य स्वागत किया गया। प्रबंंधक द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नव नियुक्त प्रधानाध्यापक राकेश ममगाई ने कहा कि वे विधालय के शैक्षणिक स्तर को सुधारने व अनुशासन को बनाये रखने के साथ ही विधालय की उन्नति हेतु पूर्णमनोयोग के साथ और सबका सहयोग लेकर विद्यालय के हित में कार्य करने के लिये प्रयासरत रहूंगा। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधानाध्यापक के स्वागत समारोह में प्रबंधक ललिता प्रसाद लखेड़ा, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, अनिल बहुगुणा, जीतेन्द्र मल्ल, सैनानी प्रसाद चमोला, मदनमोहन भट्ट, धीरेन्द्र चौधरी, एसमीसी  अध्यक्ष प्रदीप लखेडा़,  जगन्नाथ प्रसाद बशिष्ठ, धनसिंह ठाकुर, शिशुपाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष सुमेदा देवी रावत,  कमल सिंह सजवाण, चक्रधर चमोला, कलम सिंह रावत, शिवसिंह चौहान, आनंद मणि देवली, राजेश पन्त, विजय भट्ट, शिक्षिकाएं, वरिष्ठ सहायक सुनील जग्गी, परिचारक पुष्पेन्द्र रावत, मुकेश खाली आदि मौजूूद थेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!