चमोली में नये पुलिस अधिक्षक की शासन ने की तैनाती

चमोली: चमोली जिले में पुलिस अधीक्षक के रिक्त पद पर शासन की ओर से रुड़की में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक को तैनात किया गया है। बता दें पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे के पौड़ी स्थानांनतरण के बाद चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक का पद रिक्त चल रहा था। जिस पर शासन की ओर अपर सचिव अतर सिंह ने चमोली में पुलिस अधीक्षक के रुप में प्रमेंद्र डोभाल की तैनाती के साथ ही छह अन्य पुलिस अधिकारियों के भी स्थानांतरण के आदेश जारी किये हैं।