जल संस्थान की लापरवाही पैदल रास्तों और सड़कों पर बनी जी का जंजाल

चमोली : जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जल संस्थान की लापरवाही लोगों के लिए जी का जंजाल बनने लगी है। जल संस्थान की ओर से नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई पेयजल लाइन जगह जगह लीक होने से जहां पैदल रास्तों पर पानी बह रहा है। वही पैदल रास्ता और सड़कों पर बह रहे पानी से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी हुई है।
गोपेश्वर नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान की ओर से पेयजल लाइनों का रखरखाव किया जाता है। लेकिन लंबे समय से लाइनों का रखरखाव न होने के कारण पेयजल लाइनें जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से पैदल रास्तों और सड़कों पर पानी बह रहा है। नगर के मुख्य बाजार से पेट्रोल पंप को जाने वाले पैदल रास्ते के साथ ही गणेश मंदिर हल्दापानी सहित विभिन्न मोहल्लों में पैदल रास्तों पर बहरे पानी से रास्ते फिसलन भरे हो गए हैं। वही नगर के बस स्टैंड पर पेयजल लाइन के लीकेज से सड़क का डामर उखड़ कर बने गड्ढे में भरा पानी लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। यहां वाहनों की आवाजाही के दौरान गड्ढे में भरा गंदा पानी दुकानों और राहगीरों पर छिटक रहा है।
स्थानीय व्यापारी गोपाल सिंह रावत, रघुवीर सिंह, शेर सिंह राठौर, सुशील कुमार, विनोद पुरोहित, शिवराज सिंह नेगी और गौरव जोशी का कहना है कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से पेयजल लाइनों की सुधारीकरण की मांग के बाद भी जस की तस बनी हुई है। जिससे यँहा दुपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
इधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश निरवाल ने मामले में पेयजल लाइनों का निरीक्षण करवा शीघ्र सुधारीकरण करने की बात कही है।