लापता युवकों की खोज में जुटी एनडीआरएफ व एसडीआरएफ

चमोली: जिले के गणाई और पीपलकोटी के लापता रघुवीर और लोकेश की खोज के लिये मंगलवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम अलकनंदा नदी के तटों पर उतर गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
जानकारी के अनुसार गणाई गांव निवासी मातवर सिंह ने 30 अक्तूबर को थाना बदरीनाथ में अपने पुत्र रघुवीर व उसके दोस्त लोकेश की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि रघुवीर (24) बीती 28 अक्तूबर को पीपलकोटी निवास लोकेश (24) के साथ जोशीमठ से बदरीनाथ जा रहा था। लेकिन दोनों युवक हनुमानचट्टी से लापता हो गये। जबकि बदरीनाथ हाईवे पर हनुमानचट्टी से 2 किमी की दूरी उनकी स्कूटी मिली। लेकिन दो दिनों तक खोजबीन के बाद कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन 10 दिनों तक युवकों को कोई सुराग न मिलने पर सोमवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर युवकों का शीघ्र पता लगाने की मांग उठाई। जिस पर पुलिस की ओर से युवकों की खोजबीन के लिये एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह के नेतृत्व में एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफ की टीम की ओर से घटना स्थल के साथ ही अलकनंदा नदी तटों पर युवकों की खोजबीन की जा रही है।