6 सितंबर से नीति घाटी में आयोजित होगी नन्दा जात यात्रा

चमोली : जिले के सीमांत क्षेत्र में नीति घाटी के ग्रामीणों ने आगामी 6 सितंबर से होने वाली माँ नन्दा देवी की जात की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रमीणों ने घाटी के गांवों में आयोजित होने वाली जात यात्रा 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिये ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क, पैदल मार्ग, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था करने की मांग की है। लाता नन्दा देवी सेवा समिति ने मांग को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजा है।