पालिका की सीसी टीवी लगाने की योजना नहीं चढी परवान

चमोली : जिला मुख्यालय की नगर पालिका की ओर से प्रस्तावित सीसी टीवी लगाने की योजना अभी तक परवान नहीं चढ सकी है। ऐसे में नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पालिका की ओर से किये जा रहे इंतजामों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें, नगर में चोरी, दुर्घटना व अन्य अप्रिय घटनाओं की निगरानी के साथ ही अनियंत्रित कूड़ा निस्तारण की निगरानी के लिये नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर की ओर से वर्ष 2019 के सितम्बर माह में सीसी टीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार की गई। जिसके तहत पालिका की ओर से 16 लाख का प्रस्ताव पालिका बोर्ड मेें पास कर नगर के 11 वार्डों के सार्वजनिक 40 से अधिक स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जाने की सहमती बनी थी। योजना के अनुसार पालिका की ओर से आठ चरणों में नगर को सीसी टीवी से आच्छादित किया जाना था। जिसके तहत पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में स्थान चयन की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई। लेकिन वर्तमान तक योजना परवान नहीं चढ सकी है। स्थानीय निवासी तारेंद्र कुमार, सतेंद्र सिंह और मोहन प्रसाद का कहना है कि नगर क्षेत्र की सुरक्षा के लिये सीसी टीवी कैमरे लगाये जाने अति आवश्यक हैं।