काम की बात : 22 को रडुवा गांव में आयोजित होगा बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर

चमोली : विकास खंड पोखरी के रडुवा में 22 अप्रैल को बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। य़ह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिमरन जीत कौर ने बताया कि दिनांक 22 अप्रैल को राजकीय इण्टर कॉलेज रडुवा पोखरी में पूर्वाहन 11 बजे से बृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता व साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विधिक जागरूकता के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किया जाना भी प्रस्तावित है। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जायेगा।