मृत किशोरों के परिजनों को ढांढस बधाने पहुंचे विधायक

थराली : देवाल में कैल नदी में डूबकर जान गंवाने वाले किशोरों से मंगलवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुलाकात कि। बता दें 18 नवम्बर को इच्छोली गांव के चार किशोरों की कलसिरी गांव के समीप कैल नदी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद से नदी के जल स्तर को देख किशोरों की मौत को लेकर परिजनों के आशंका व्यक्त करने पर मामले में एसडीएम की ओर जांच की बात कही गई है। ऐसे में मंगलवार को थराली विधायक ने इच्छोली पहुंचकर किशारों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
इस मौके पर गणेश मिश्रा, शीतल गड़िया, उमेश मिश्रा, जीवन मिश्रा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आलम सिंह बिष्ट, युवराज सिंह बसेड़ा, नंदी कुनियाल, पान सिंह गड़िया और भानु प्रकाश आदि मौजूद थे।