विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया क्षेत्र भ्रमण, सुनी समस्याएं

पोखरी : बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने विशाल और वल्ली ग्राम सभाओं का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और अपने स्तर से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने ग्रामीणों की बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम समस्याएं निराकरण का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने ही उन्हें विधायक बनाया है। इस लिये जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनका कर्तव्य और फर्ज है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये वह समर्पित है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि जिला पंचायत के स्तर से भी इन ग्राम सभाओं के विकास के लिये भरसक प्रयास किये जायेंगे। जिसके लिये वह प्रयासरत हैं उनकी ग्राम सभाओं में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भी विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वहीं विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने विशाल गांव मे विधायक निधि से भूतनाथ मंदिर और चरणी देवता मंदिर का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी, बीरेंद्र सिंह भण्डारी, संतू नेगी, दिगम्बर बर्त्वाल,भरत सिंह रावत, महिपाल रावत, बंशीधर चमोला, धर्मेन्द्र नेगी, नरेन्द्र भण्डारी, नर्मदा देवी, शशि चमोला, वल्ली के प्रधान विजय सिंह, पुष्कर सिंह रावत आदि मौजूद थे।