प्रभारी मंत्री ने गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली : शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नगर पालिका गोपेश्वर पहुंच कर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र हल्द्वापानी का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभवितों के साथ खडी है और भूस्खलन क्षेत्र का जल्द ही ट्रीटमेंट्स कार्य शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। वंही उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्र में खतरनाक हो चुके भवनों में निवास कर रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने व क्षेत्र का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका कर्णप्रयाग में भी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।