पहाड़ी से गिरा व्यक्ति, गम्भीर हालत में हेलीकाप्टर से हायर सेंटर रैफर

चमोली : जिले के ईराणी गावं में घास काटने के दौरान फिसलने से एक व्यक्ति खाई में गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी ने बताया कि गांव के 52 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र प्रताप सिंह जंगल में घास लेने गया था। जहां घास काटने के दौरान पैर फिसलने से वह खाई में जा गिरा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। मामले में ग्राम प्रधान की मांग पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना व सीएमओ डा. राजीव शर्मा की ओर से दी गई संस्तुति के बाद प्रेम सिंह को गंभीर घायल स्थिति में हैलीकाप्टर की मदद से एम्स ऋषिकेश के लिये रैफर कर दिया गया है।