गुलदार की खाल और दांत के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

- छह माह पूर्व फांस लगाकर अभियुक्त ने मार था गुलदार
चमोली : पुलिस की एसओजी टीम ने गोपेश्वर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गुलदार की खाल और दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर अभियुक्त के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने खाल व दांत का बाजार भाव 2 लाख रुपये बताया है।
पुलिस के अनुसार एसओजी टीम की ओर से गोपेश्वर-पोखरी सड़क पर चैकिंग के दौरान भरत सिंह (36) पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम किलोंडी नारायण, बछेर, थाना चमोली के पास से गुलदार की खाल और दांत बरामद किये गये। वन विभाग की ओर खाल गुलदार की होने की पुष्टि की गई है। जिस पर भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने 6 माह पूर्व जंगल में फांस लगाकर गुलदार को मारा कर खाल व दांत निकालने के बाद हड्डियों को जंगल में अपनी छानी के समीप दफनाने की बात कही गई है। जिस पर वन विभाग की ओर से गुंलदार के अवशेषों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।