विभीषण का लंकाभिषेक कर अयोध्या लौटे भगवान राम

उर्गम घाटी से रघुवीर की रिपोर्ट..
उर्गम : पंच बद्री में विराजमान ध्यान की तपस्थली उर्गम घाटी के बडगिण्डा गांव में बद्रीश रामलीला कमेटी आयोजित रामलीला भगवान राम के राजतिलक के साथ सम्पन हो गया है। जहां भगवान राम, लक्ष्मण व सीता के साथ हनुमान सहित सम्पूर्ण वानर सेना का भव्य स्वागत किया गया। भाई भरत को चौदह वर्ष के बाद अयोध्या लौटने का वचन निभाते हुये भगवान राम, जानकी, भाई लक्ष्मण सहित भक्त हनुमान के साथ अवध पहुंचे। राज्याभिषेक के बाद माता जानकी ने हनुमान को स्वर्ण माला भेंट की। जिसे भावुक हनुमान ने ये कहकर तोड़ दी कि मेरे तो सम्पूर्ण तन में ही श्रीराम बसे हैं, यँहा मंच पर जीवंत अभिनय को देख श्री ध्यान बदरी ने पश्वा पर अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। लीला में राम के पात्र भारत भूषण, सीता सुमित नेगी, लक्ष्मण राकेश नेगी, हनुमान रघुबीर पवांर ने शानदार अभिनय किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हरीश परमार अध्यक्ष अनुज चौहान, वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल, संगीत मास्टर प्रेम सिंह मेहर, डब्बल सिंह पंवार, तबला वादक अमर सिंह पंवार, अवतार पवांर, बचन सिंह रावत, दीपक पवांर आदि मौजूद थे।