टैक्सी स्टैंड पर लोनोवि की लापरवाही दुर्घटना को दे रही न्यौता

चमोली : गोपेश्वर टैक्सी स्टैण्ड पर लोनिवि की लापरवाही बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रही है। यहां लोनिवि की ओर से टैक्सी स्टैण्ड पर करवाये गये निर्माण कार्य के बाद मलबे को सड़क पर जस का तस छोड़ दिया गया है। जिससे यहां वाहनों व राहगीरों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी तेजवीर सिंह, मोहन प्रसाद, देवेश्वरी देवी और सुमन देवी का कहना है कि गोपेश्वर टैक्सी स्टैण्ड पर लोनिवि की ओर करवाये गये निर्माण् कार्य बाद छोड़े गये मलबे से सड़क संकरी हो गयी है। ऐसे में यहां सुगमता से एक वाहन की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है। जिससे यहां दिनभर जाम के जैसे हालात पैदा हो रहे हैं और पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां समीप में स्कूल और अस्पताल होने के चलते यहंा बीमार और बच्चों की भी आवाजाही रहती है। ऐसे में यदि यहां शीघ्र सड़क से मलबा नहीं हटाया जाता तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।