11 फरवरी को चमोली के न्यायालयों में आयोजित होगी लोक अदालत

गोपेश्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 11 दिसम्बर को जिला न्यायालय के साथ ही जिले के पांच न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज (सीडि) सिमरनजीत कौन ने बताया की लोक अदालत जिला न्यायालय गोपेश्वर परिसर के साथ ही जोशीमठ, कर्णप्रयाग, पोखरी, थराली व गैरसैंण न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। इस दौरान फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक व कुंटम्ब वाद न्यायालयों के मामले, श्रम, भूमि अर्जन के मामले, सिविल अपील व राजस्व के मामले, मनरेगा, विद्युत, जलकर के बिलों, बिक्रीकर, आयकर, अप्रत्यक्षकर, वेतन भत्तों, वन, आपदा प्रतिकर व अन्य मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।