लक्ष्मण रावत ने संभाली जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान

चमोली: शासन की ओर से रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। उन्होंने अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद जिले के विकास को गति देने की बात कही है।
बता दें, चमोली जिले की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को शासन की ओर से नंदा देवी राजजात 2012-13 में हुए कार्यों को लेकर वर्ष 2014 से चल रहे विवाद के चलते हटा दिया है। जिसके बाद शुक्रवार की देर रात जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अपर मुख्य कार्याधिकारी राजेंद्र कठैत ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस मौके पर नंदन सिंह बिष्ट, भगत बिष्ट, कर्ण सिंह नेगी, रंजन, लक्ष्मण पटवाल आदि मौजूद थे।