गणित में लाता की आरती ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ परीक्षा

चमोली : सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लाॅक के लाता गाँव की आरती नें गणित विषय में नेट- जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आरती की सफलता पर आरती के पिताजी गब्बर सिंह बुटोला और मां रूपा देवी के साथ साथ लाता गाँव के लोग बहुत खुश हैं। आरती नें दूसरे प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उसने 10वीं और 12वीं की परीक्षा जोशीमठ और स्नातक व पीजी गणित श्रीनगर से 2022 में उत्तीर्ण की।