किसान सभा ने काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग उठाई

चमोली : अखिल भारतीय किसान सभा की चमोली इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग उठाई है।
अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष बस्ती लाल व सचिव ज्ञानेन्द्र खन्तवाल का कहना है कि अतिवृष्टि के चलते काश्तकारों की चौलाई, राजमा, आलू, मंडुवा व पहाड़ी दाल की फसल बारिश के चलते खेतों में ही खराब हो गई है। जिससे काश्तकारों को आर्थिक नुकसान उठना पड़ रहा है। जिसके चलते सभा की ने मुख्यमंत्री से काश्तकारों को 10-10 हजार की धनराशि फसल क्षतिपूर्ति रुप में देने की मांग उठाई है।