हरक की वापसी पर केदारनाथ विधायक ने खोला मोर्चा

रुद्रप्रयाग : भाजपा से निष्कासित हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी को लेकर केदारनाथ विधायक ने मोर्चा खोल दिया है। कहा हरक सिंह रावत ने राज्य में भ्रष्टाचार व कुप्रबंधन का मॉडल दिया है। उनके कुप्रबंधन के दर्जनों मामले उनके पास हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर सामने रखा जाएगा।
बता दें, डॉ. हरक सिंह रावत भाजपा से निष्कासित होने से पूर्व केदारनाथ, लैंसडोन और डोईवाला सीट से प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में भाजपा से हरक की विदाई के बाद कांग्रेस में इन सीटों को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में इन सीटों के दावेदारों में बेचैनी है। मनोज रावत का कहना है कि हरक सिंह ने लोकतंत्र की हत्या की है। ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस को नहीं लिया जाना चाहिये।