काम की बात : 5 नवंबर को नंदप्रयाग में आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

गोपेश्वर : नंदप्रयाग में जुनून चैरेटेबल सोसाइटी की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले स्वास्थ्य शिविर का 5 नवंबर को नंदप्रयाग में आयोजन किया जाएगा। शिविर के संयोजक डा. गिरीश चंद्र वैष्णव ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के 30 अधिक विषेशज्ञ चिकित्सकों की ओर स्वास्थ्य जांच, परामर्श व उपचार किया जाएगा। निर्धारित तिथि को जीएमवीएन के समीप शिविर को शुभारंभ प्रातः 8 बजे किया जाएगा। इस दौरान परीक्षण के साथ ही परामर्श, जांच व तीन माह तक की दवाईयां निःशुल्क वितरित की जाएंगी।