जोशीमठ के लोनिवि गेस्ट हाउस का भी होगा ध्वस्तीकरण

जोशीमठ: भू-धंसाव के चलते नगर के दो होटलों के साथ ही अब लोनिवि के गेस्ट हाउस का भी ध्वस्तीकरण किया जाएगा। जिसे लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आदेश जारी कर दिये हैं। बता दें पूर्व में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से होटल माउंट व्यू और मलारी इन के ध्वस्तीकरण के आदेश दिये थे। जिनका ध्वस्तीकरण कार्य सीबीआरआई के निर्देश में इन दिनों किया जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से सीबीआरआई के सुझाव पर भू धंसाव की जद में आये मनोहरबाग स्थित लोनिवि के गेस्ट हाउस के ध्वस्तीकरण के आदेश दे दिये गये हैं। हालांकि प्रशासन की ओर सर्वेक्षण के बाद नगर के 849 भवनों पर दाररें होने और 167 भवनों को असुरक्षित घोषित कर भवन खाली करवाये गये हैं। लेकिन अन्य किसी भवन के ध्वस्तीकरण के वर्तमान तक आदेश नहीं दिये गये हैं।