जोशीमठवासी उतरे सड़क पर बाजार किया बंद, हाइवे किया जाम

जोशीमठ : नगर में हो रहे भू-धंसाव के प्रभावितों के सुरक्षित आवास व्यवस्था और नगर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग को लेकर वीरवार को नगरवासी सड़क पर उतरे। यह नगर वासियों ने बाजार बंद कर बदरीनाथ हाईवे पर साड 7 घंटे तक बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगाया। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य पर रोक लगाने और प्रभावितों के आवास की व्यवस्था को लेकर लिखित आदेश करने पर नगरवासी शांत हुए।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार का कहना है कि नगर क्षेत्र में बीते 1 वर्ष से हो रहे भू धंसाव से नगर के सभी 9 वार्ड प्रभावित हो गए हैं। नगर के आवासीय भवनों पर जहां दरारें पड़ गई है वही मारवाड़ी मोहल्ले में जमीन में पड़ी दरारों से गाद युक्त पानी निकलने लगा है। धीरे-धीरे बढ़ रही दरारों को लेकर नगर वासियों की चिंता दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजामों को लेकर की जा रही सुस्ती के चलते नगर वासियों की ओर से बाध्य होकर आंदोलन शुरू किया गया है। शाम करीब 3:30 प्रशासन के साथ हुए समझौते के बाद जहां नगर वासियों ने हाईवे को सुचारू किया है। वही बाजार भी खोल दिए गए हैं। हालांकि संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन की ओर से दिए गए लिखित आदेशों पर जमीनी कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने के साथ ही आदेशों पर कार्रवाई न होने की स्थिति में कुबूल करने की बात कही है।