बामपंथी संघठनों के कुचक्र में न फंसे जोशीमठवासी : महेंद्र भट्ट

चमोली : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के देहरादून में जोशीमठ संघर्ष समिति के आन्दोलन को लेकर दिए बयान के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। जिसे देखते हुए अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जोशीमठ के अंदर प्रभावितों को राहत देने और पुनर्वास को लेकर योजना तैयार की जा रही है। यह पहली बार है कि सरकार की ओर से प्रभावितों के सुझाव व सहमति के आधार पर पुनर्वास की योजना तैयार की जा रही है। लेकिन जोशीमठ में वामपंथी संगठनों की ओर से लोगों को भड़काने और बरगलाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सरकार की ओर से किए जा रहे राहत व पुनर्वास के कार्य करने में भी देरी हो रही है। उन्होंने जोशीमठ वासियों से वामपंथी संगठनों के कुचक्र में न फंसने की बात कही है।