जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने हेलंग- मारवाड़ी बाईपास निर्माण रुकवाने की उठाई मांग

- प्रधानमंत्री को भेजा पत्र, बद्रीनाथ में पीएम से मिलने का प्रशासन से मांगा वक्त
चमोली : चार धाम सड़क परियोजना के तहत निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण को जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने रुकवाने की मांग की है। संघर्ष समिति ने मामले में जंहा प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। वहीं प्रशासन को पत्र देकर प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय निर्धारित करने की मांग की है।
संघर्ष समिति के अतुल सती व कमल रतूड़ी का कहना है कि जहां जोशीमठ नगर को लेकर वर्ष 1976 में मिश्रा आयोग की सिफारिशों की अनदेखी से यहां वर्ष 2021 में नगर क्षेत्र में भूस्खलन और भूधंसाव शुरु हो गया है। वहीं वर्तमान में की गई दो भूगर्भीय जांचों में भी नगर के आसपास बड़े निर्माण से नगर के अस्तित्व को खतरा होने की बात कही गई है। ऐसे में नगर के ठीक नीचे पहाड़ी पर कटान कर हाईवे निर्माण से सरकार की ओर से मानवजनित आपदा को न्यौता दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए संघर्ष समिति की ओर से हेलंग-मारवाड़ी बाइपास निर्माण को रोकने की मांग की गई है। कहा कि उन्होंने सरकार को हेलंग-मारवाड़ी बाईपास की अत्याधिक आवश्यकता होने पर नगर के विस्थापन का सुझाव भी दिया है। उन्होंने कहा कि समिति जोशीमठ नगर को लेकर की गई भूगर्भीय सर्वेक्षण रिपोर्ट व नगर की यथास्थिति से अवगत करवाने के लिये प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है।