सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी खाई में गिरी, चालक की मौत

- सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी खाई गिरी, चालक की मौत
नई टिहरी। जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडीसौड़ के सैनसारी गदेरे के समीप आलवेदर सड़क का निर्माण कार्य कर रही जेसीबी मशीन खाई में गिर गई है। दुर्घटना में जेसीबी चालक की मौत हो गई है। दुर्घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। तहसीलदार कंडीसौड़ किशन सिंह महंत ने बताया कि उन्हें करीब डेढ बजे सैनसारी गदेरे के पास जेसीबी मशीन गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद घायलों को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बबलू (20) पुत्र राम सिंह निवासी पानीपुरी थाना पंचाला जिला जाजरकोट नेपाल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल सूरज पुत्र भरत निवासी बडलमजी जिला इईलेख नेपाल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शव का पंचनामा करने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जा रही है।