12 सौ काश्तकारों के लिये जन मैत्री समिति ने शुरु की रुलर मार्केटिंग वैन

जोशीमठ: ब्लाॅक के 12 काश्तकारों के लिये जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति की ओर से रुलर मार्केटिंग वैन का संचालन शुरु कर दिया है। जिसके माध्यम से काश्तकारों को अपने उत्पादों के विपणन के लिये बाजारों की दौड़ नहीं लगानी होगी।
जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति के सचिव प्रदीप चैहान ने बताया कि समिति की ओर से काश्तकारों की आजीविका संवर्द्धन को लेकर क्षेत्र में लंबे समय से कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर संस्था ने बड़ागांव, पांडुकेश्वर, सलूड़, उर्गम और पाखी गांवों के बारह सौ काश्तकारों के साथ मिलकर कृषक उत्पादक संगठन बनाये गये हैं। उत्पादक संगठनों के उत्पादों को एकत्रित करने के लिये 5 संग्रहण केंद्र भी बनाये गये हैं। इसी क्रम में काश्तकारों के उत्पादों को बेहतर बाजार देने के लिये रुलर मार्केटिंग वैन का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से संग्रहण केंद्रों से उत्पादों को जोशीमठ में संचालित आउटलेट के साथ ही राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले मेलों व अन्य कार्यक्रमों में विपणन के लिये ले जाने की व्यवस्था बनाई गई है।