आईटीबीपी ने गौचर में धूमधाम से मनाया 60वां स्थापना दिवस

चमोली : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) ने गौचर में 60वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर गौचर आईटीबीपी परिसर में स्वच्छता अभियान, खेलकूद प्रतियोगिताएं और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आईटीबीपी आठवीं वाहिनी परिसर गौचर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कामंडेंट शैलेश कुमार जोशी ने ध्वज सलामी के बाद परेड की सलामी लेकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने बल के अधिकारी और जवानों से आइटीबीपी के इतिहास को याद कर भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिये तैयार रहने की बात कही। इस दौरान यहां आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले जवानों को हिमवीर वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अल्भा जोशी ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। परेड का नेतृत्व सहायक सेनानी अजयपाल सिंह नें किया। इसके साथ ही जवानों की ओर से गौचर नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों सफाई के प्रति जागरुक भी किया। कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारी और जवानों के साथ ही परिजन भी मौजूद रहे।