छात्र-छात्राओं की ईट राइट मूवमेंट के तहत पोषाहार की दी जानकारी

 छात्र-छात्राओं की ईट राइट मूवमेंट के तहत पोषाहार की दी जानकारी
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

चमोली : ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत एनएसएस की जिला इकाई व रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर इंटर काॅलेज की इकाई की ओर से  जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्याशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों की ओर से छात्र-छात्राओं को पोषाहार और संतुलित भोजन के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने दीप  प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये संतुलित पोषाहार मानव के लिये सबसे बेहतर विकल्प है। जिसे लेकर लोगों का जागरुक करने की मुहीम एनएसएस की ओर से चलाया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के उदय सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को स्थानीय उत्पादों में मिलने वाले पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए संतुलित पोषाहार से निरोगी रहने के विषय में जानकारी दी गई। वहीं एनएसएस की जिला समंवयक डा. सुमन ध्यानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों के साथ ही  ईट राइट इंडिया मूवमेंट की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओें ने सरस्वती वंदना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां भी दी।

इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश उनियाल, मंगला प्रसाद सती, दिव्या पुरोहित, हेमलता गौड़, भगवती प्रसाद पुरोहित, सुशीला सेमवाल, मीना तिवाड़ी, चंद्रकला बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!