कैरियर काउंसलिंग शिविर में छात्राओं को रोजगार परक पाठ्यक्रमों की दी जानकारी

कैरियर काउंसलिंग शिविर में छात्राओं को रोजगार परक पाठ्यक्रमों की दी जानकारी
गोपेश्वर: राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज गोपेश्वर में वीरवार को कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्वांटम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर समीर अरोड़ा ने 12वीं की छात्राओं को इंटरमीडिएट के बाद की पढाई के लिये लक्ष्य निर्धारित करने के टिप्स दिये। उन्होंने छात्राओं को देश में संचालित रोजगार परक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद युवक-युवतियां यदि लक्ष्य निर्धारित नहीं करते तो लम्बे समय तक वे पाठ्यक्रम के चयन को लेकर भ्रमित रहते हैं। जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार के चयन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिये प्रत्येक युवक-युवति को 12वीं की परीक्षा के साथ ही अपने लक्ष्य का निर्धारण करना आवश्यक है। इस मौके पर प्रधानाचार्य ललित मोहन बिष्ट, राखी चौहान, सुनीता पुरोहित आदि मौजूद थे।